अहमदाबाद: पिछले 12 घंटे में 104 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के साथ ही गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1376 हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 280 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर मामले अति प्रभावित क्षेत्रों से आए हैं जहां पर निगरानी बढ़ा दी गयी है । राज्य में अब तक 88 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 48 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 957 मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मरीज सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 14,792 हो गए हैं। इन मामलों में से 12 हजार 289 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं। 2015 मरीज अबतक कोरोना वायरस को मात देने में सफल हो गए हैं, जबकि इस बीमारी की वजह से 488 लोगों की मौत हो चुकी है।