Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus के चलते सरकारी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस से राहत, 31 मार्च तक छूट

Coronavirus के चलते सरकारी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस से राहत, 31 मार्च तक छूट

भारत सरकार ने कोरोनावायरस के मद्देनजर सभी मंत्रालयों/विभागों को कहा है कि वे अपने कर्मचारियों को 31 मार्च, 2020 तक आधार-आधारित बायोमेट्रिक प्रणाली से अटेंडन्स करने के लिए छूट दें।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 06, 2020 17:02 IST
Coronavirus: government withdraws mandatory bio metric attendance till March 31st for its employees- India TV Hindi
Image Source : PTI Coronavirus: government withdraws mandatory bio metric attendance till March 31st for its employees

नई दिल्ली: भारत सरकार ने कोरोनावायरस के मद्देनजर सभी मंत्रालयों/विभागों को कहा है कि वे अपने कर्मचारियों को 31 मार्च, 2020 तक आधार-आधारित बायोमेट्रिक प्रणाली से अटेंडन्स करने के लिए छूट दें। सरकार ने हालांकि यह भी कहा है कि सभी कर्मचारियों को रजिस्टर में अपनी उपस्थिति को चिह्नित करना आवश्यक है। 

Related Stories

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी कोरोनावायरस को लेकर कहा कि मास्क पहनने की जरूरत को लेकर घबराना नहीं है। उन्होनें उन दुकानदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही जो मास्क की तय कीमत से अधिक कीमत वसूल रहे है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इससे पहले शुक्रवार को कहा था कि देश में 29,607 लोगों को कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। लोकसभा में राहुल गांधी, मनोज कोटक और अदूर प्रकाश के प्रश्नों के लिखित उत्तर में मंत्री ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा था ‘‘पांच मार्च, 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक 29,607 लोग कोविड-19 के लिए बने ‘एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम’ (आईएसडीपी) के तहत रखे जाने की जानकारी है।’’ हर्षवर्धन ने कहा कि चीन के वुहान शहर से पिछले महीने जिन 654 लोगों को यहां लाया गया था । इनकी करोना वायरस के संबंध में दो बार जांच की गई और दोनों बार ही रिपोर्ट नकारात्मक रही। ऐसे में इन लोगों को 17 और 18 फरवरी को छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रसार पर रोक के मकसद से प्रमुख हवाई अड्डों तथा दूसरे स्थानों पर स्क्रीनिंग की प्रभावी व्यवस्था की गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement