Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना वायरस: तिहाड़ जेल भीड़ कम करने के लिए 3000 दोषियों को पैरोल पर रिहा करेगा

कोरोना वायरस: तिहाड़ जेल भीड़ कम करने के लिए 3000 दोषियों को पैरोल पर रिहा करेगा

दिल्ली में तिहाड़ जेल के डीजी ने सोमवार को बताया कि वह कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर जेलों में भीड़ को कम करने के लिए अगले 3-4 दिनों में लगभग 1500 दोषियों को (पैरोल/फरलो पर) और लगभग समान संख्या यानी 1500 UTP(अंतरिम-जमानत पर) में रिहा करने की कोशिश करेंगे।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Published on: March 23, 2020 21:26 IST
Coronavirus: Delhi's Tihar Jail to release 3000 prisoners- India TV Hindi
Coronavirus: Delhi's Tihar Jail to release 3000 prisoners

नई दिल्ली: दिल्ली में तिहाड़ जेल के डीजी ने सोमवार को बताया कि वह कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर जेलों में भीड़ को कम करने के लिए अगले 3-4 दिनों में लगभग 1500 दोषियों को (पैरोल/फरलो पर) और लगभग समान संख्या यानी 1500 UTP (अंतरिम-जमानत पर) में रिहा करने की कोशिश करेंगे। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, सोमवार तक देश में कोरोनावायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 415 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर भी पुष्ट मामलों की संख्या यही है।

आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार, 23 मार्च, 2020 को सुबह 10 बजे तक 17,493 लोगों के 18,383 नमूनों का कोविद-19 परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 23 मरीज ठीक हो चुके हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं एक मरीज ने स्थान बदल लिया है और देश में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण से 7 मौतें दर्ज की गई हैं।

केरल और महाराष्ट्र, दोनों में 67 मामलों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में 67 में से 3 विदेशी हैं, वहीं कर्नाटक में 7 विदेशियों में कोविद-19 पॉजिटिव पाया गया है। देश की राजधानी में 29 में से 1 विदेशी कोरोना संक्रमित पाया गया। हरियाणा में 21 में से 14 विदेशियों का और उत्तर प्रदेश में कुल 28 मामलों में से एक विदेशी का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है। इसी बीच, राजस्थान में 27 पुष्ट मामलों में से दो कोरोनावायरस संक्रमित विदेशी हैं, इसी तरह तेलंगाना में ये संख्या कुल 26 में से 11 है।

इसके अलावा अब पश्चिम बंगाल में 7 मामले, उत्तराखंड में 3, लद्दाख में 13, जम्मू-कश्मीर में 4, चंडीगढ़ में 5, तमिलनाडु में 2 विदेशियों समेत 7, पंजाब में 21, पुडुचेरी में 1, ओडिशा में 2, मध्यप्रदेश में 6, हिमाचल में 2, गुजरात में 18, छत्तीसगढ़ में 1, बिहार में 2 और आंध्रप्रदेश में कोरोनो संक्रमण के 5 मामले पाए गए हैं। इस घातक वायरस से जिन सात लोगों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र के दो और पंजाब, बिहार, कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली के एक-एक थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement