Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें, जानिए- अन्य राज्यों के आंकड़े

Coronavirus से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें, जानिए- अन्य राज्यों के आंकड़े

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 508 नए मामले सामने आए हैं और 13 मौतें हुईं हैं, जिसके साथ देश में कोरोना बीमरी की वजह से मरने वालों की संख्या 124 हो गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 07, 2020 20:42 IST
Coronavirus
Image Source : FILE Representational Image

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। देश में अबतक कोरोना वायरस के 4,789 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 508 नए मामले सामने आए हैं और 13 मौतें हुईं हैं, जिसके साथ देश में कोरोना बीमरी की वजह से मरने वालों की संख्या 124 हो गई है। आइए आपको बताते हैं कोरोना वायरस की वजह से किस राज्य में कितने लोगों की हो चुकी है मौत।

महाराष्ट्र में 48 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 868 मामले सामने आए है, यहां 48 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के  बाद मध्य प्रदेश और गुजरात में 13-13 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में 3, बिहार में 1, दिल्ली में 7, हरियाणा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, जम्मू-कश्मीर में 2, कर्नाटक में 4, केरल में 2, अडिशा में 1, पंजाब में 7, राजस्थान में 3, तमिल नाडु में 5, तेलंगाना में 7, उत्तर प्रदेश में 3 और पश्चिम बंगाल में भी 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

इन राज्यों में भी सामने कोरोना के केस

देश में की और राज्यों में भी कोरोना वायर से मामले सामने आए हैं लेकिन गनीमत ये है कि इन राज्यों में अबतक जान की हानि नहीं हुई है। अंडमान निकोबार में अबतक कोरोना वायरस के 10, अरुणाचल में 1, असम में 26, चंडीगढ़ में 18, छत्तीसगढ़ में 10, गोवा में 7, झारखंड में 4, लद्दाख में 14, मणिपुर में 2, मिजोरम में 1,  पुडुचेरी में 5, त्रिपुरा में 1, उत्तराखंड में 31 मामले सामने आ चुके हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement