नई दिल्ली. एक दिन के लिए नए कोरोना मामले 2 लाख के नीचे आने के बाद फिर से नए केस 2 लाख के ऊपर पहुंच गए हैं और साथ में मौतों का आंकडा भी बढ़ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 2.08 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को जो आंकड़े आए थे उनमें नए केस 2 लाख से नीचे थे। सिर्फ नए मामले ही नहीं बढ़े हैं बल्कि कोरोना रोजाना ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी पिछले 24 घंटों के दौरान 3 लाख से नीचे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 2.95 लाख लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
लेकिन राहत की बात ये है कि देश में कोरोना वारयरस के संक्रमण की दर अब लगातार कम हो रही है, पिछले 24 घंटों के दौरान जो अधिक मामले सामने आए हैं उनके पीछे की वजह रिकॉर्ड टेस्टिंग भी रही है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 22.17 लाख कोरोना टेस्ट हुए हैं और एक दिन में इससे पहले कभी भी इतने ज्यादा टेस्ट नहीं हुए थे। 22.17 लाख टेस्ट में 2.08 लाख पॉजिटिव मिले हैं, यानि 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के संक्रमण की दर 9.42 प्रतिशत रही है।
लेकिन संक्रमण की दर घटने के बावजूद जो ज्यादा चिंता का विषय है वह लगातार बढ़ता मौतों का आंकड़ा है। पिछले 24 घंटों के दौरान भी देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 4157 लोगों की जान गई है। अबतक इस वायरस की वजह से देशभर में 311388 लोगों की जान जा चुकी है और देश में कोरोना की मृत्यु दर भी बढ़कर 1.15 प्रतिशत हो गई है।
हालांकि संक्रमण से लोगों की जान बचाने के लिए देशभर में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन का टीकाकरण भी जारी है और अबतक 20 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लग चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 20.39 लाख लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है और देश में अबतक कुल 20.06 करोड़ लोगों को टीका लगा है। कुल 20.06 करोड़ में से 15.71 करोड़ को अभी पहली डोज ही मिली है जबकि 4.35 करोड़ को दोनों डोज मिल चुकी हैं।