Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus से कुछ राहत, पहली बार एक्टिव केस कम और ठीक हो चुके लोग ज्यादा

Coronavirus से कुछ राहत, पहली बार एक्टिव केस कम और ठीक हो चुके लोग ज्यादा

भारत में कोरोना वायरस के मामले तो बढ़ रहे हैं साथ में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा तेजी से ऊपर उठा है जिस वजह से कोरोना वायरस से रिकवरी की दर में भी बढ़ोतरी हुई है। भारत में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर अब 49 प्रतिशत के करीब हो चुकी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 10, 2020 10:41 IST
Coronavirus cured cases in India, india coronavirus cured cases
Image Source : AP Coronavirus cured cases surpasses over active cases in India

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले भले ही बढ़े हों लेकिन राहत देने वाली खबर ये है कि पहली बार देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले इससे ठीक हो चुके मामलों से कम हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 133632 दर्ज की गई है जबकि कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 135206 तक पहुंच गई है।

भारत में कोरोना वायरस के मामले तो बढ़ रहे हैं साथ में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा तेजी से ऊपर उठा है जिस वजह से कोरोना वायरस से रिकवरी की दर में भी बढ़ोतरी हुई है। भारत में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर अब 49 प्रतिशत के करीब हो चुकी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 9985 नए मामले दर्ज किए गए हैं और कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 276583 तक पहुंच गया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामलों वाले देशों में भारत अब छठे स्थान पर पहुंच गया है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो पूरी दुनिया में 73.18 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 4.13 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हालांकि दुनियाभर में कोरोना वायरस को हराकर 36 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर 20.45 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 1.14 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील में 7.42 लाख से ज्यादा, रूस में 4.85 लाख से ज्यादा, स्पेन में 2.89 लाख और ब्रिटेन में 2.89 लाख केस सामने आ चुके हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement