Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर, ICMR ने कहा नहीं हुआ है कम्युनिटी स्प्रेड

कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर, ICMR ने कहा नहीं हुआ है कम्युनिटी स्प्रेड

ICMR के प्रबंध निदेशक बलराम भार्गव ने कहा है कि उन्होंने करोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांस्मिशन को लेकर एक अध्ययन किया है और देशभर के 50 शहरों से करीब 820 सैंपल इकट्ठा किए हैं

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 19, 2020 17:52 IST
National Coronavirus Community Transmission Not Happening in India Says Icmr Dg: कोरोना वायरस को लेक
National Coronavirus Community Transmission Not Happening in India Says Icmr Dg: कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर, ICMR ने कहा नहीं हुआ है कम्युनिटी स्प्रेड, ICMR के प्रबंध निदेशक बलराम भार्गव ने कहा है कि उन्होंने करोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांस्मिशन को लेकर एक अध्ययन किया है और देशभर के 50 शहरों से करीब 820 सैंपल इकट्ठा किए हैं

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले भारत में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद एक राहत भरी खबर यह है कि इस वायरस का देश में अभी तक कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने यह जानकारी दी है।  ICMR के प्रबंध निदेशक बलराम भार्गव ने कहा है कि उन्होंने करोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांस्मिशन को लेकर एक अध्ययन किया है और देशभर के 50 शहरों से करीब 820 सैंपल इकट्ठा किए हैं, बलराम भार्गव ने कहा है कि सभी सेंपल निगेटिव पाए गए हैं और इस स्टडी के आधार पर कहा जा सकता है कि भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है। 

देशभर में कोरोना वायरस के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार शाम तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल 173 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 148 भारतीय नागरिकों के मामले हैं और 25 विदेशी नागरिकों के। कुल 173 मामलों में 20 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, हालांकि 4 लोगों की मौत भी हुई है। 

19 मार्च शाम तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामले

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश भारतीय नागरिक विदेशी नागरिक ठीक हो चुके केस मृत्यु
आंध्र प्रदेश 2 0 0 0
छत्तीसगढ़ 1 0 0 0
दिल्ली 11 1 3 1
हरियाणा 3 14 0 0
कर्नाटक 14 0 0 1
केरल 25 2 3 0
महाराष्ट्र 44 3 0 1
ओडिशा 1 0 0 0
पॉण्डिचेरी 1 0 0 0
पंजाब 2 0 0 1
राजस्थान 5 2 3 0
तमिलनाडू 2 0 1 0
तेलंगाना 4 2 1 0
चंडीगढ़ 1 0 0 0
जम्मू-कश्मीर 4 0 0 0
लद्दाख 8 0 0 0
उत्तर प्रदेश 18 1 9 0
उत्तराखंड 1 0 0 0
पश्चिम बंगाल 1 0 0 0
कुल 148 25 20 4

स्रोत: स्वास्थ्य मंत्रालय

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement