Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राहुल गांधी ने सरकार की पहल का स्वागत किया, कहा- 'राहत पैकेज सही दिशा में पहला कदम'

राहुल गांधी ने सरकार की पहल का स्वागत किया, कहा- 'राहत पैकेज सही दिशा में पहला कदम'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार द्वारा जारी राहत पैकेज को सही दिशा में पहला कदम बताया है। उन्होंने ट्वीट कर सरकार के इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 26, 2020 15:48 IST
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार द्वारा जारी राहत पैकेज को सही दिशा में पहला कदम बताया है। उन्होंने ट्वीट कर सरकार के इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि वित्तीय सहायता के लिए सरकार की ओर से आज जो घोषणा की गई है वह सही दिशा में पहला कदम है। उन्होंने आगे लिखा कि भारत राष्ट्रव्यापी ‘लॉकडाउन’ का खामियाजा भुगत रहे किसानों, दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों, महिलाओं और बुजुर्गों का ऋणी है 

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया। इस राहत पैकेज में किसान, गरीब, महिलाओं, कर्मचारियों, श्रमिकों का विशेष ध्‍यान रखा गया है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस संक्रमण को खत्‍म करने में जुटे चिकित्‍सकों, नर्सों, आशा वर्कर्स और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों का धन्‍यवाद करने के लिए मोदी सरकार ने विशेष घोषणा की है। ऐसे 20 लाख स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 50 लाख रुपए का जीवन बीमा देने की घोषणा की है। कोरोना वायरस की जंग के दौरान अगर किसी भी स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी को क्षति पहुंचती है तो उसकी भरपाई इस बीमा राशि से की जाएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement