Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE ने परीक्षा के दौरान छात्रों को मास्क और सेनिटाइजर ले जाने की अनुमति दी

CBSE ने परीक्षा के दौरान छात्रों को मास्क और सेनिटाइजर ले जाने की अनुमति दी

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रओं को परीक्षा हाल में मास्क और सेनेटाइजर लेकर जाने की अनुमति दे दी है। CBSE ने इसको लेकर अपने ट्विटर हेंडल पर जानकारी शेयर की है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 05, 2020 0:07 IST
CBSE allows masks and sanitizers for students inside the exam halls
Image Source : CBSE CBSE allows masks and sanitizers for students inside the exam halls

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रओं को परीक्षा हाल में मास्क और सेनेटाइजर लेकर जाने की अनुमति दे दी है। बुधवार शाम को CBSE की तरफ से इसको लेकर जानकारी दी गई है। CBSE की तरफ से कहा गया है छात्रों और उनके माता पिता की तरफ से परीक्षा हाल में फेस मास्क और सेनेटाइजर को लेकर जाने के लिए कई तरह के सवाल पूछे जा रहे थे। इसके बाद CBSE ने कहा है कि अगर छात्र चाहते हैं तो परीक्षा हाल में फेस मास्क और सैनेटाइजर लेकर जा सकते हैं। 

CBSE से पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय ने भी राज्यों और CBSE से छात्रों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे। HRD मंत्रालय की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि छात्रों में कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उन्हें अंतराल में हाथ धोने, खांसते या छींकते समय रुमाल का इस्तेमाल करने, बीमार होने पर स्कूल ने आने और सार्वजनिक जगहों पर नहीं जाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया है। HRD मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इससे न सिर्फ कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी बल्कि यह फ्लू से होने वाली अन्य बीमारियों को रोकने में भी असरदार होगा। 

HRD मंत्रालय की तरफ से आए इन दिशा निर्देशों के बाद CBSE ने अपने स्कूलों के सभी प्रधानाचार्यों को इन दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कह दिया है। CBSE ने सभी प्रधानाचार्यों से कहा है कि वे बच्चों को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जागरूक करें और जरूरी कदम उठाएं।  

HRD मंत्रालय ने छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए सभी स्कूलों से इस दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। HRD मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं लेकिन इसके बारे में जन मानस के बीच जागरूकता फैलाकर इसे फैलने से रोकने में आसानी होगी। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement