Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 386 तक पहुंचे, 259 पॉजिटिव केस अकेले तबलीगी जमात से जुड़े

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 386 तक पहुंचे, 259 पॉजिटिव केस अकेले तबलीगी जमात से जुड़े

दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या शुक्रवार रात 9 बजे तक बढ़कर 386 पहुंच गई है। इस संख्या में अकेले 259 पोजेटिव केस तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं। आज राजधानी में 93 नए मामले सामने आए है जिसमें से 77 तबलीगी जमात से जुड़े हुए है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 03, 2020 22:39 IST
Coronavirus cases reached to 386 in Delhi
Image Source : PTI Coronavirus cases reached to 386 in Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या शुक्रवार रात 9 बजे तक बढ़कर 386 पहुंच गई है। इस संख्या में अकेले 259 पॉजिटिव केस तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। आज राजधानी में 93 नए मामले सामने आए है जिसमें से 77 तबलीगी जमात से जुड़े हुए है। आज दिल्ली में इस वायरस के कारण 2 और लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में शुक्रवार को 150 से ज्यादा प्राथमिकियां दर्ज की गयीं तथा 3,195 लोगों को हिरासत मे लिया गया।

दिल्ली पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) के तहत 156 प्राथमकियां दर्ज की गयीं। पुलिस के अनुसार दिल्ली पुलिस कानून की धारा 65 (पुलिस अधिकारियों के तर्कपूर्ण निर्देशों का पालन करने संबंधी) के तहत 3,195 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि धारा 66 के तहत 365 वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवाजाही के लिए शुक्रवार को कुल 931 पास जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोराना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी। 

देश में मरीजों की संख्या 2547 हुई

देश में भी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के 478 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2547 हो गए हैं। देश में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 62 लोगों की मौत हो चुकी है और 162 लोग ठीक हो चुके हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement