नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट हो रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के करीब 46 हजार मामले सामने आए हैं। इन मामलों में से साढ़े 13 हजार मामले अकेले केरल से हैं। इसका मतलब ये है कि आज देश में सामने आए कुल मामलों से करीब 30 फीसदी मामले केरल से सामने आए हैं। केरल में कोरोना संक्रमण के 13,550 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं। इन मामलों में से 90 हेल्थ वर्कर हैं।
केरल से अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 29,10,507 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण के कारण 104 और लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 13093 पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री पी विजयन ने पत्रकारों से कहा कि 10,283 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 27,97,779 हो गई है, जबकि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 99,174 है।
केरल के इन शहरों का बुरा हाल
सबसे ज्यादा मामले मलप्पुरम में आए हैं जहां 1708 लोग संक्रमित मिले। इसके बाद कोल्लम में 1513, त्रिशूर में 1483 और एर्नाकुलम में 1372 मामले सामने आए हैं। नए मामलों में से 47 लोग अन्य राज्यों से आए हैं जबकि 12660 लोग संक्रमित के संपर्क में आने से महामारी की चपेट में आए।देश में 81 दिनों बाद सबस कम मौत
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 45,951 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 3,03,62,848 पर पहुंच गई जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या लगातार तीसरे दिन 1,000 से कम रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 817 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,98,454 हो गयी है। एक दिन में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह संख्या 81 दिनों में सबसे कम है।