Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. क्या फिर लौटेगा कोरोना? आंकड़े एकबार फिर कर रहे हैं अलर्ट

क्या फिर लौटेगा कोरोना? आंकड़े एकबार फिर कर रहे हैं अलर्ट

Coronavirus in India: 16 फरवरी के बाद से लगातार ही प्रतिदिन सामने आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज 21 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 264 नए मरीज सामने आए हैं और 90 मरीजों की मौत हुई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 21, 2021 10:49 IST
Coronavirus cases increasing from past 5 days  क्या फिर लौटेगा कोरोना? आंकड़े एकबार फिर कर रहे हैं अ
Image Source : PTI (FILE) Coronavirus Cases in India:  क्या फिर लौटेगा कोरोना? आंकड़े एकबार फिर कर रहे हैं अलर्ट

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। इस अभियान में अबतक 1.08 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। हालांकि दूसरी तरफ कोरोना के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में पिछले 5 दिनों से इजाफा हो रहा है, जो एकबार फिर से खतरे की तरफ इशारा कर रहा है। 16 फरवरी के बाद से लगातार ही प्रतिदिन सामने आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज 21 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 264 नए मरीज सामने आए हैं और 90 मरीजों की मौत हुई है। आइए आपको पिछले एक हफ्ते में प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों के बारे में।

पढ़ें- कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़

  1. 16 फरवरी- 9121 कोरोना संक्रमित
  2. 17 फरवरी- 11,610 
  3. 18 फरवरी- 12,881 
  4. 19 फरवरी- 13,193
  5. 20 फरवरी- 13,993
  6. 21 फरवरी- 14,264

पढ़ें- कासगंज केस: मारा गया सिपाही की हत्या का आरोपी मोती, ₹100000 का था इनामी

क्या जल्द खत्म नहीं होगा कोरोना?

एक महामारी विज्ञान और संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने आशंका जतायी है कि कोविड-19 महामारी का प्रकोप 2021 में जारी रह सकता है। एक मराठी समाचार चैनल पर एक पैनल चर्चा के दौरान, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोगों के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.रमन गंगाखेडकर ने प्रकोप की स्थिति को "जटिल" बताया।

पढ़ें- भारतीय रेलवे कल से शुरू कर रहा है unreserved स्पेशल ट्रेनों का संचालन, ये रही पूरी लिस्ट

उन्होंने कहा कि अगर किसी को भ्रम है कि कोविड-19 चरण जल्द ही समाप्त हो जाएगा, तो वे गलत हैं। कोरोना वायरस संक्रमण 2020 में फैला और इससे पूरा 2021 प्रभावित रहने की आशंका है। गंगाखेडकर ने कहा, "यह एक बहुत ही जटिल मुद्दा है और हमें हर मामले को बहुत सावधानी से लेना चाहिए। महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं। हमें वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने की आवश्यकता है।"

पढ़ें- अखिलेश के संसदीय क्षेत्र में मिले ओवैसी और शिवपाल, क्या बिगाड़ेंगे SP-BSP का खेल?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement