Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नगालैंड में लगातार चौथे दिन बढ़े कोरोना मामले, संक्रमण दर करीब 11 प्रतिशत

नगालैंड में लगातार चौथे दिन बढ़े कोरोना मामले, संक्रमण दर करीब 11 प्रतिशत

नगालैंड में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। लगातार चौथे दिन संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई और संक्रमण दर 10.83 प्रतिशत हो गयी जबकि राष्ट्रीय औसत 2.6 प्रतिशत है।

Written by: Bhasha
Published : July 17, 2021 7:32 IST
coronavirus cases increases for the fourth consecutive day in nagaland नगालैंड में लगातार चौथे दिन ब
Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL) नगालैंड में लगातार चौथे दिन बढ़े कोरोना मामले, संक्रमण दर करीब 11 प्रतिशत

कोहिमा. नगालैंड में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को 95 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 26,476 जबकि तीन और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 519 हो गयी। लगातार चौथे दिन संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई और संक्रमण दर 10.83 प्रतिशत हो गयी जबकि राष्ट्रीय औसत 2.

6 प्रतिशत है।

कोहिमा में 47, त्वेनसांग में 13, मोकोकचुंग में 11, दीमापुर में नौ, लोंगलेंग में छह मामले आए।

राज्य में एकीकृत रोग निगरानी परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ न्येनथुंग किकोन ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 61 लोग ठीक हो गए। राज्य में अब तक 24,145 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

अब तक कुल 2,44,460 नमूनों की जांच की गयी। बहरहाल, नागालैंड सरकार ने 'अनलॉक' के तीसरे चरण में प्रतिबंधों में ढील के साथ शुक्रवार को उच्च-माध्यमिक स्कूलों और कॉलेजों को 26 जुलाई से फिर से खोलने की अनुमति दी। सरकार के प्रवक्ता नीबा क्रोनू ने कहा कि 'अनलॉक' का तीसरा चरण 18 जुलाई से शुरू होगा और एक अगस्त तक चलेगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement