![महाराष्ट्र: ठाणे में...](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,621 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,68,634 हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा इस संक्रमण के कारण 33 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,335 हो गई है।
ठाणे में फिलहाल 17,940 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,46, 359 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। जिले में संक्रमनण से मुक्त होने की दर 86.79 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.57 प्रतिशत है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जिले पालघर में अब तक संक्रमण के कुल 33,822 मामले सामने आए हैं जिनमें से 650 मरीजों की मौत हो चुकी है।