चेन्नई. तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 6986 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद राज्य में अबतक सामने आए कुल मामले बढ़कर 2 लाख 13 हजार 723 हो गए हैं। इन मामलों में से 1 लाख 56 हजार 526 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 3494 लोगों की इस बीमारी ने जान ले ली है। राज्य में इस वक्त 53 हजार 703 एक्टिव केस हैं।
शनिवार को मिले थे 6988 कोरोना मरीज
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 6,988 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद राज्य में इस बीमारी के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,06,737 हो गया। इस आंकड़े में रविवार को 6986 मरीजों का इजाफा हुआ। शनिवार को इस संक्रमण की वजह से राज्य में 89 लोगों की मौत हुई थी।
तिरुचिराल्ली के बैंक के 38 कर्मचारी संक्रमित
तमिलनाडु के तिरुचिराल्ली में एक अग्रणी राष्ट्रीयकृत बैंक की मुख्य शाखा के कम से कम 38 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। बैंक और स्थानीय नगर निकाय के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार जो ग्राहक बैंक आये थे उन्हें भी स्वेच्छा से कोरोना व़ायरस की जांच के कराने की सलाह दी गयी है।
बैंक की इस शाखा में पेंशनधारकों और ऋण आवेदकों समेत कई तरह के ग्राहक आते हैं। अधिकारियों के अनुसार बैंक में हाल ही में जनसमूह मेडिकल स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया था। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि संक्रमणरोधन प्रक्रिया आज पूरी हो गयी और सोमवार से बैंक में कामकाज शुरू हो गया। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी उन ग्राहकों के संपर्क में है जो हाल ही बैंक गये थे।
With inputs from Bhasha