![A medic takes sample from a patient showing cough and fever...](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नए मामले शनिवार को सामने आए जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3,655 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि उदयपुर में 23, जयपुर में 20, अजमेर में 13, जोधपुर में छह, पाली में चार व चुरू व राजसमंद में दो-दो नये मामले सामने आए हैं।
राज्य में अब तक कुल मिलाकर 3,655 संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि, इनमें से कई लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। वहीं राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 103 है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 54 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 कोविड-19 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।