मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने मंगलवार को बताया कि मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,411 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ कर 22,563 हुई और 43 व्यक्तियों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 800 पर पहुंच गया है। महानगर में अभी तक कुल 22,563 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं।
वहीं, आपको बता दें कि मंगलवार को एक दिन में 600 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। उधर, एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में मंगलवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 1353 पहुंच गया है।
उधर, कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रण में करने के लिए लागू बंद से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में महाराष्ट्र में अब तक 1.10 लाख मामले दर्ज हुए हैं और करीब 21,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इनमें से ज्यादातर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत सरकारी आदेशों को नहीं मानने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।