महाराष्ट्र। देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में करोना पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज रविवार (29 मार्च) को सुबह साढ़े 9 बजे महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 193 पहुंच गई। पुणे में 5, मुंबई में 4, जलगांव-सांगली-नागपुर में 1-1 नए मामले सामने आए हैं। भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में अब तक 19 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीते शनिवार शाम तक देश में कोरोना वायरस के 918 मामले सामने आ चुके हैं। वेबसाइट के अनुसार देश में अभी कोरोना वायरस के 819 एक्टिव मामले हैं। इस बीमारी से अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 79 लोगों ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल से सामने आए हैं। बात अगर राज्यों के अनुसार करें तो अबतक आंध्र प्रदेश से 14, बिहार से 9, चंडीगढ़ से 8, छत्तीसगढ़ से 6, दिल्ली से 39, गोवा से 3, गुजरात से 45, हरियाणा से 23, हिमाचल प्रदेश से 3, जम्मू-कश्मीर से 20, कर्नाटक से 55, केरल से 168, लद्दाख से 13, मध्य प्रदेश से 30, महाराष्ट्र से 180, पंजाब से 38, राजस्थान से 54, तमिलनाडु से 40, तेलंगाना से 56, उत्तराखंड से 5, उत्तर प्रदेश से 55 और पश्चिम बंगाल से 15 मामले सामने आए हैं।
अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस
कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के सबसे ताकतवर देश माना जाने वाला अमेरिका भी बेबस नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 2200 के पार जा चुका है। शनिवार को एक ही दिन में वहां 500 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। वहीं, चीन में भी शनिवार को इस वायरस से 5 लोगों की मौत हुई है, जिससे यहां मृतकों का कुल आंकड़ा 3300 हो गया है। कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े प्रदान करने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 30,879 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 663,740 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।