Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाराष्ट्र में सामने आए Coronavirus के 165 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार

महाराष्ट्र में सामने आए Coronavirus के 165 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार

कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार चली गई है। आज महाराष्ट्र में कोरोना के 165 नए मामले सामने आए जिससे कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 3081 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 16, 2020 13:03 IST
महाराष्ट्र में सामने आए Coronavirus के 165  नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार
महाराष्ट्र में सामने आए Coronavirus के 165  नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 3 हजार के पार चली गई है। आज महाराष्ट्र में कोरोना के 165 नए मामले सामने आए जिससे कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 3081 हो गई है। इन 165 मामलों में मुंबई से 107 और पुणे से 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस संक्रमण से अब तक 187 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Stories

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 295 हो गई है। विभिन्न क्षेत्रों में ठाणे संभाग में संक्रमण के अब तक 2,228 मामले सामने आये हैं। वहीं, मुंबई में 114 लोगों की मौत हुई है, जबकि पुणे में अब तक 44 लोगों की मौत हुई है और 434 मामले सामने आये हैं। नासिक में 83 लोग संक्रमित हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर संभाग में 39 मामले और एक मौत हुई है। 

मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद संभाग में 25 मामले सामने आये हैं जबकि दो लोगों की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि लातूर संभाग में संक्रमण के 13 मामले सामने आये हैं जबकि विदर्भ क्षेत्र के अकोला संभाग में 46 लोग संक्रमित पाये गये हैं। पूर्वी महाराष्ट्र के नागपुर संभाग में अब तक 56 मामले सामने आये हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

अधिकारी ने बताया कि कुल 5394 दस्तों ने अब तक 20 लाख से अधिक लोगों की निगरानी की है। इस बीच, महाराष्ट्र में अब तक 2,330 मामलों के विश्लेषण से पता चलता है कि 70 प्रतिशत या 1646 मरीजों की आयु 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है जबकि 684 अन्य की आयु 50 से 60 के बीच है। 

यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। आंकड़े के विश्लेषण से यह पता चलता है कि 50 से अधिक आयु समूह के लोगों को इस बीमारी से सबसे अधिक खतरा है। आंकड़े के अनुसार (मंगलवार तक हुई कुल 178 मौतों में से) इस आयु वर्ग के मरने वाले व्यक्तियों की संख्या करीब 77 प्रतिशत है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement