मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3254 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 149 लोगों की मौत हुई है जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है। सिर्फ मुंबई में ही आज 97 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 3438 की मौत हो चुकी है। नए आंकड़ों के बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 94,041 हो चुकी है। राज्य में अब कोरोना एक्टिव केस 46,974 हो चुके हैं।
मुंबई का कोरोना से बुरा हाल
वहीं देश की कमर्शियल राजधानी कही जाने वाली मुंबई का भी कोरोना से हाल बुरा है। मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,667 हो चुकी है जबकि इस महानगर में कोरोना की चपेट में आने से 1857 लोग जान गंवा चुके हैं। मुंबई में आज 1879 मरीज ठीक होकर घर गए है यानि कि अब ठीक होने वाले मरीजो की कुल संख्या 44,517 तक पहुंच गई है। मुम्बई में अबतक कुल मरीजो की संख्या 52,667 तक पहुंच गई है।
फिलहाल पूरे राज्य में तकरीबन 5,69,145 लोगों को होम क्वॉरंटीन करवाया गया। वही पूरे राज्य में इंस्टिट्यूशनल क्वॉरंटीन की 75,727 सुविधाए है, जिनमें 27,228 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वॉरंटीन में रखा गया है। महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 47.34 प्रतिशत बताई गई है।