Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हुई 129, जानें किस जिले में कितने केस

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हुई 129, जानें किस जिले में कितने केस

मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 129 तक पहुंच गई है जिनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। मुरैना जिले में परसो मिले दो मरीजों के बाद अब कोरोना पॉजीटिव की संख्या 12 हुई है।

Reported by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Published on: April 03, 2020 18:35 IST
Coronavirus in Madhya Pradesh- India TV Hindi
Coronavirus in Madhya Pradesh

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 129 तक पहुंच गई है जिनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। मुरैना जिले में परसो मिले दो मरीजों के बाद अब कोरोना पॉजीटिव की संख्या 12 हुई है। मुरैना जिला चिकित्सालय में 32 लोगों के  सेम्पल लिए गए थे जिनमें  18 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। यहां इंदौर में 89 (89में से 5 की मौत हों चुकी है), जबलपुर में 8, भोपाल में 8, शिवपुरी में 2, ग्वालियर में 2, मुरैना में 12. खरगौन-1 (1 मौत इंदौर में), छिंदवाड़ा में 1 और उज्जैन में 6 ( 6 में से 2 की मौत हो चुकी है) कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। प्रदेश में  8 लोगों की मौत हुई है जिनमें इंदौर निवासी 5 की मौत इंदौर में, 2 उज्जैन निवासियों की मौत इंदौर में और एक खरगोन निवासी की मौत इंदौर में हुई है।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ''प्रदेश में कोरोना वायरस से शुक्रवार तक कुल 129 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में सबसे अधिक 89 मरीज इंदौर के हैं। उन्होंने कहा कि इनके अतिरिक्त दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए चार जमाती भी भोपाल में इस बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से तीन विदेशी नागरिक (एक आइबरी कोस्ट एवं दो म्यांमा के) और एक ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला है।

छिंदवाड़ा के एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि शहर में 36 वर्षीय एक व्यक्ति के आज तड़के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह मरीज 19 मार्च को इंदौर से छिंदवाड़ा आया था जहां वह नौकरी करता है। मरीज का इलाज छिंदवाड़ा जिला हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित मरीज दो दिन छिंदवाड़ा के गुलाबरा क्षेत्र में अपनी बहन के घर पर रहा। इसके अलावा वह सारना, केवलारी ओर मालाहनवाडा में भी रहा। इसलिए वह जिनसे भी मिला है उनको क्वारेंन्टाइन में रखा जा रहा है। साथ ही जिन-जिन स्थानों पर यह कोरोना वायरस रहा है, उन सभी इलाकों को सील किया जाएगा।

सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य टीम द्वारा इन सभी क्षेत्रों का चेकअप किया जाएगा। पूरा क्षेत्र सेनेटाइज किया जाएगा। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पिछले नौ दिन में इलाज के दौरान इंदौर के पांच कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल है। इस महामारी के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से यहां शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement