भोपाल: मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 237 नए मामले सामने आए और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 7,261 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 8 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मरने वालों का आंकड़ा 313 तक पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल एवं इंदौर में दो-दो और बुरहानपुर, खरगोन, देवास एवं बड़वानी में एक-एक मरीज की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 119 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 54, भोपाल में 51, बुरहानपुर में 14, खंडवा में 12, जबलपुर, खरगोन एवं देवास में नौ-नौ, मंदसौर में आठ, होशंगाबाद, धार, सागर, नीमच एवं रायसेन में तीन-तीन, ग्वालियर में दौ और छिंदवाड़ा, सीहोर, आगर मालवा, सतना, झाबुआ, शाजापुर, उमरिया, दतिया, मंडला, बड़वानी एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 79 नए मामले आए हैं, जबकि भोपाल में 53, नीमच में 25, सागर में 20, उज्जैन में 13, देवास में आठ एवं सतना एवं दमोह में छह-छह नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,182 हो गई है, जबकि भोपाल में 1,356, उज्जैन में 614, जबलपुर में 216, खरगोन में 122, धार में 114, ग्वालियर 119, रायसेन में 68, खंडवा में 233, बुरहानपुर में 293, मंदसौर में 90, देवास में 91, होशंगाबाद में 37, नीमच में 115, बड़वानी में 41, मुरैना में 88, भिण्ड में 51, सागर 106, रतलाम में 31, रीवा में 32, सतना में 20 एवं दमोह में 16 हो गई है।
मध्य प्रदेश कोरोना अपडेट-
इंदौर 3182 ( 119 मौत)
भोपाल 1356 (51 मौत)
उज्जैन 614 (54 मौत).
बुरहानपुर 293 (14 मौत)
खंडवा 233...(12 मौत)
जबलपुर 216 (09 मौत)
खरगोन 122 (09 मौत)
ग्वालियर 119..(02मौत)
नीमच 115 (03 मौत)
धार 114 (03 मौत)
सागर 106 (03 मौत)
मंदसौर 90 (08 मौत)
देवास 91...(09 मौत).
मुरैना 88
रायसेन 68 (03 मौत)...
भिंड 51
बड़वानी 41 (01 मौत)
होशंगाबाद 37..(03 मौत).
रतलाम 31...
रीवा 32(01 मौत)
विदिशा 20
बैतूल 21
सतना 20 (01 मौत)
डिंडोरी 16..
दमोह 16
अशोकनगर 12 (01 मौत)
आगर मालवा 13 (01 मौत)
झाबुआ 13 (01 मौत)
सिंगरौली 11
शाजापुर 09 (01 मौत)
सीधी 09
छतरपुर 09
दतिया 08..(01 मौत)
नरसिंहपुर 08
शिवपुरी 08
शहडोल 07
राजगढ़ 07
बालाघाट 07
छिंदवाड़ा 06(01 मौत).
श्योपुर 06
टीकमगढ़ 06...
सीहोर 05(01 मौत)
उमरिया 05 (01 मौत)
पन्ना 04
अलीराजपुर 03...
हरदा 03....
अनूपपुर 03
मंडला 03..(01 मौत)
गुना 02
सिवनी 02
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कुल 52 में से 50 जिलों के लोग अब तक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे राज्य में 888 निषिद्ध क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3,021 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 3,927 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 1,46,144 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है।