Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नए मामले, आंकड़ा 8,089 तक पहुंचा

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नए मामले, आंकड़ा 8,089 तक पहुंचा

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए और इस तरह राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 8,089 तक पहुंच गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 31, 2020 22:57 IST
Madhya Pradesh - India TV Hindi
Madhya Pradesh 

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए और इस तरह राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 8,089 तक पहुंच गया। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 350 पहुंच गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल, उज्जैन, सागर एवं श्योपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 132 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 57, भोपाल में 57, बुरहानपुर में 15, खंडवा में 13, खरगोन में 11, जबलपुर एवं देवास में नौ-नौ, मंदसौर एवं सागर में आठ-आठ, नीमच में चार, होशंगाबाद, धार एवं रायसेन में तीन-तीन, ग्वालियर एवं सतना में दो-दो और मुरैना, बड़वानी, रतलाम, श्योपुर, आगर मालवा, झाबुआ, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, राजगढ़, शाजापुर, दतिया, उमरिया, मंडला एवं सीहोर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नये मामले आये हैं, जबकि भोपाल में 45, अनूपपुर में 12, उज्जैन एवं बड़वानी में 10-10, सागर में आठ, विदिशा में सात एवं नीमच में छह नये मरीज मिले हैं। 

इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,486 हो गई है, जबकि भोपाल में 1,467, उज्जैन में 670, जबलपुर में 238, खरगोन में 140, धार में 123, ग्वालियर 121, रायसेन में 68, खंडवा में 240, बुरहानपुर में 302, मंदसौर में 92, देवास में 92, होशंगाबाद में 37, नीमच में 205, बड़वानी में 53, मुरैना में 93, भिण्ड में 56, सागर 172, रतलाम में 34 एवं विदिशा में 27 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य के कुल 52 में से 51 जिलों में लोग अब तक कोविड—19 के लिए संक्रमित पाये गये हैं। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण राज्य में कुल सक्रिय निषिद्ध क्षेत्र 886 हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 2,897 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक कुल 4,842 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में अब तक कुल 1,67,808 लोगों की कोविड—19 की जांच की जा चुकी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement