भोपाल. मध्य प्रदेश में गुरुवार तक कोरोना वायरस के कुल 423 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इंदौर में 235, भोपाल में 94, मुरैना में 13, जबलपुर में 9, उज्जैन में 15, खरगौन में 14, बड़वानी में 14, ग्वालियर में 07, खंडवा में 5, शिवपुरी में 2, छिंदवाड़ा में 4, बैतूल में 1, विदिशा में 2, श्योपुर में 1, होशंगाबाद में 1, रायसेन में 1, धार में 1 और देवास में 3 मामले सामने आए हैं।
गुरुवार तक राज्य में 32 मौते हो चुकी हैं। इंदौर में 23, उज्जैन में 5, खरगोन में 2, छिंदवाड़ा और भोपाल में 1-1 मौत हुई है। गौरतलब है कि राज्य के कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों में कई केस स्वास्थ्यकर्मियों के हैं। इंदौर में 11, भोपाल में 2, जबलपुर में 4, ग्वालियर में 2 और शिवपुरी में 1 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इंदौर में मृतकों की संख्या 23 हुई , 22 नए मामले सामने आए
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण से 62 वर्षीय डॉक्टर सहित दो लोगों की बृहस्पतिवार को मौत हो गयी। इसके साथ ही शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले संख्या बढ़कर 23 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 22 नये मामले सामने आये हैं। अधिकारी ने ताजा आंकड़ों के हवाले से बताया कि इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या 213 से बढ़कर 235 हो गयी है
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बाद स्थानीय अस्पतालों में भर्ती 13 मरीजों की हालत गंभीर है, जबकि इलाज के बाद स्वस्थ पाये जाने पर 11 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इंदौर, कोविड-19 के प्रकोप से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल है। कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है।
लोगों की जिंदगी बचाना जरूरी, मैं और मेरी टीम इसी प्रयास में लगे हैं- शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब जुटे हुए हैं। हमारे 18 जिले संक्रमित हैं। 3 जिले- इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह से सील किया गया है। न यहां कोई अंदर जा पाएगा और ना यहां से कोई बाहर आएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, "इन शहरों में अगर मृत्यु होती है तो उसी शहर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।" उन्होंने कहा, "18 शहरों में हम हॉट स्पॉट्स ढूंढ रहे हैं। हमारा प्रयास है कि लोगों को आवश्यक चीजों की सप्लाई होती रहे। लोगों की जिंदगी बचाना महत्वपूर्ण है। मैं, मेरी टीम और हम सब इसी प्रयास में लगे हुए हैं।"