Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Covid: देशभर में मिले 41,506 नए मरीज, एक्टिव मामले- 4 लाख 54 हजार 118

Covid: देशभर में मिले 41,506 नए मरीज, एक्टिव मामले- 4 लाख 54 हजार 118

पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के 41,506 नए मामले सामने आए हैं और लगभग इतने ही मरीज कोरोना से उबरने में सफल रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 11, 2021 10:19 IST
Coronavirus cases in India today latest news 11 july Covid: देशभर में मिले 41,506 नए मरीज, एक्टिव मा
Image Source : PTI Covid: देशभर में मिले 41,506 नए मरीज, एक्टिव मामले- 4 लाख 54 हजार 118

नई दिल्ली. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के 41,506 नए मामले सामने आए हैं और लगभग इतने ही मरीज कोरोना से उबरने में सफल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 41 हजार 526 रही है। इस दौरान कोरोना से 895 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद, देशभर में अबतक कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 8 हजार 40 तक पहुंच गई है। इस वक्त देश में 4 लाख 54 हजार 118 एक्टिव केस हैं।

भारत में अब तक 37.57 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए: सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की दी गई खुराक की कुल संख्या 37.57 करोड़ को पार कर गई है। शाम सात बजे तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से टीके की 34,01,696 खुराक शनिवार को दी गई।

मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग में पहली खुराक के रूप में 15,72,451 टीके लगाए गए और दूसरी खुराक के रूप में 1,74,472 टीके लगाए गए।

टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, देश भर में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 11,16,46,378 व्यक्तियों को उनकी पहली खुराक मिल चुकी है और 36,93,265 लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है। आठ राज्यों- बिहार, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड-19 टीके की 50 लाख से अधिक पहली खुराक दे चुका है।

मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लोगों को पहली खुराक दे चुका है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement