Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus cases in India: पिछले 24 घंटे में मिले 44,059 नए मरीज, 511 की मौत, एक्टिव मामले- 4,43,486

Coronavirus cases in India: पिछले 24 घंटे में मिले 44,059 नए मरीज, 511 की मौत, एक्टिव मामले- 4,43,486

Coronavirus cases in India: कुल मामलों में से 85 लाख 62 हजार 642 लोगों की इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 1 लाख 33 हजार 738 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में 4 लाख 43 हजार 486 एक्टिव केस हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 23, 2020 10:42 IST
Coronavirus cases in India today active cases deaths discharges latest news । Coronavirus cases in I
Image Source : PTI (FILE) Coronavirus cases in India: पिछले 24 घंटे में मिले 44,059 नए मरीज, 511 की मौत, एक्टिव मामले- 4,43,486

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में 44 हजार 059 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 41 हजार 024 लोग कोरोना बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना बीमारी की वजह से 511 लोगों की मौत हो गई है। नए मरीज सामने आने के बाद देश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 91 लाख 39 हजार 866 हो गई है। कुल मामलों में से 85 लाख 62 हजार 642 लोगों की इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 1 लाख 33 हजार 738 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में 4 लाख 43 हजार 486 एक्टिव केस हैं।

देश में लगातार 13 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,43,486 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.

85 प्रतिशत है। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 93.68 प्रतिशत है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 22 नवम्बर तक कुल 13.25 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,49,596 नमूनों का परीक्षण रविवार को ही किया गया। 

विभिन्न राज्यों में कोरोना के मामले

Total State Active Cases Discharges Deaths
1 Andaman and Nicobar Islands 140 4440 61
2 Andhra Pradesh 14249 841026 6938
3 Arunachal Pradesh 1040 14972 49
4 Assam 3142 207397 974
5 Bihar 4839 223484 1221
6 Chandigarh 1094 15317 260
7 Chhattisgarh 21393 199311 2732
8 Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 39 3280 2
9 Delhi 40212 481260 8391
10 Goa 1170 44979 677
11 Gujarat 13600 179953 3859
12 Haryana 20344 194768 2188
13 Himachal Pradesh 7034 26756 537
14 Jammu and Kashmir 5700 99219 1629
15 Jharkhand 2289 104229 951
16 Karnataka 24887 836505 11654
17 Kerala 65982 494664 2049
18 Ladakh 928 6911 100
19 Madhya Pradesh 11765 178117 3162
20 Maharashtra 82521 1651064 46623
21 Manipur 3146 20018 236
22 Meghalaya 894 10335 110
23 Mizoram 463 3192 5
24 Nagaland 1410 9308 59
25 Odisha 6508 305813 1640
26 Puducherry 559 35525 609
27 Punjab 6724 135008 4614
28 Rajasthan 23190 218583 2163
29 Sikkim 278 4345 99
30 Tamil Nadu 12542 745848 11605
31 Telengana 11227 251468 1433
32 Tripura 796 31269 369
33 Uttarakhand 4368 65733 1155
34 Uttar Pradesh 23806 495415 7559
35 West Bengal 25207 423129 8025
Total# 443486 8562641 133738

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement