Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Covid: एक्टिव मामले घटकर हुए 3.74 लाख, 24 घंटे में सामने आए 27 हजार नए मरीज

Covid: एक्टिव मामले घटकर हुए 3.74 लाख, 24 घंटे में सामने आए 27 हजार नए मरीज

अबतक 4 लाख 42 हजार 874 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख 74 हजार 269 है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 13, 2021 11:25 IST
Coronavirus cases in india today 13 september Covid: एक्टिव मामले घटकर हुए 3.74 लाख, 24 घंटे में साम
Image Source : PTI (FILE) Covid: एक्टिव मामले घटकर हुए 3.74 लाख, 24 घंटे में सामने आए 27 हजार नए मरीज

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 27 हजार 254 नए मरीज सामने आए हैं, 37 हजार 687 कोरोना बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं जबकि 219 लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद अबतक देश में सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 32 लाख 64 हजार 175 हो गई है। इन मामलों में से 3 करोड़ 24 लाख 47 हजार 032 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि अबतक 4 लाख 42 हजार 874 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। 

मंत्रालय के अनुसार पिछले 78 दिन से प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 50 हजार से कम देखी गई है। मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,74,269 रह गई है जो संक्रमण की कुल संख्या का 1.13 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की दर 97.54 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 10,652 गिरावट देखी गई

रविवार को देश में 12,08,247 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अब तक कुल 54,30,14,076 नमूनों की जांच हो चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि दैनिक संक्रमण की दर 2.26 प्रतिशत दर्ज की गई जो कि पिछले 14 दिन से तीन प्रतिशत से कम और पिछले 97 दिन से अब तक पांच प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.11 प्रतिशत है। यह आंकड़ा पिछले 80 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। कोविड-19 के कारण होने वाली मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। 

देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 74 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं

सिक्किम, दादरा एवं नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश, गोवा, लद्दाख और लक्षद्वीप में सभी वयस्कों को कोविड-19 रोधी टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है और देश में रविवार तक लोगों को दी गयी खुराकों की संख्या 74 करोड़ से अधिक हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। को-विन पोर्टल से मिले आंकड़े के अनुसार रविवार को रात आठ बजे तक टीकों की करीब 50,25,159 खुराक दी गईं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘100 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक देने के लिए इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बधाई। इन क्षेत्रों के स्वास्थ्यकर्मियों की लगन और प्रतिबद्धता विशेष रूप से सराहनीय है।’’

इस ट्वीट के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यालय ने एक चार्ट भी साझा किया जिसमें दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव (6.26 लाख खुराक), गोवा (11.83 लाख खुराक) लद्दाख (1.97 लाख खुराक) और सिक्किम (5.10 लाख खुराक) सहित विभिन्न राज्यों का जिक्र है। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 प्रतिशत योग्य आबादी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ था। अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था। कोविड-19 टीकाकरण अभियान का अगला चरण एक मार्च से शुरू हुआ जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर रोग से ग्रस्त 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ। देश ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया।

सरकार ने इसके बाद एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया। मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील आबादी वाले समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement