नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 80 हजार 834 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 1 लाख 32 हजार 60 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे जबकि 3303 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबकि, पिछले साल कोरोना की शुरुआत से लेकर अबतक देश में कुल 2 करोड़ 94 लाख 39 हजार 989 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। कोरोना बीमारी ने अबतक देश में 3 लाख 70 हजार 384 लोगों की जान ले ली है, इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामले 10 लाख 26 हजार 159 हैं।
देश में अबतक 25 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन लगाई गईं
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 25 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है, जिसमें से टीके की 31 लाख से अधिक खुराक शनिवार को दी गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि भारत ने 20 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक देने की ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल कर ली है। देश में अब तक 20,46,01,176 लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं। वक्तव्य के मुताबिक 18-44 आयु वर्ग में 18,45,201 लोग पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 1,12,633 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार शाम सात बजे तक देश में कोविड रोधी टीके की 25,28,78,702 खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक 1,00,47,057 स्वास्थ्यकर्मी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 69,62,262 स्वास्थ्यकर्मी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। अग्रिम मोर्चे पर तैनात 1,67,20,729 कर्मचारी पहली खुराक जबकि 88,37,805 कर्मचारी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। देश में जारी टीकाकरण अभियान के 148वें दिन शनिवार को कुल 31,67,961 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया। इसमें से 28,11,307 लोगों ने टीके की पहली खुराक लगवाई जबकि 3,56,654 लाभार्थियों ने दूसरी खुराक लगवाई।