Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 114 हुए, 13 लोग हो चुके हैं ठीक

Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 114 हुए, 13 लोग हो चुके हैं ठीक

देशभर में अभी तक के 114 कोरोना वायरस मामलों में से सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में अबतक इस वायरस की गिरफ्त में 32 लोग आ चुके हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 16, 2020 16:55 IST
A man wears a mask as a preventive measure against coronavirus and watches stock prices on a screen
Image Source : PTI A man wears a mask as a preventive measure against coronavirus and watches stock prices on a screen on the BSE building, in Mumbai, Monday, March 16, 2020

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है, देशभर में अबतक 114 लोगों को यह वायरस अपनी गिरफ्त में ले चुका है। हालांकि वायरस के शिकार 114 लोगों में 13 लोग ऐसे हैं जिनका इलाज हो चुका है और उन्हें छुट्टी मिल चुकी है, आंकड़े में 2 ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनकी कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है। कोरोना वायरस के मामलों के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

देशभर में अभी तक के 114 कोरोना वायरस मामलों में से सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में अबतक इस वायरस की गिरफ्त में 32 लोग आ चुके हैं। हालांकि महाराष्ट्र सरकार 37 का आंकड़ा बता रही है। महाराष्ट्र के बाद केरल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश का नंबर है। कोरोना वायरस की वजह से देश में जो 2 मौतें हुई हैं उनमें एक मामला दिल्ली का और दूसरा कर्नाटक का है।

16 मार्च तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामले

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कोरोना ग्रसित भारतीय  कोरोना ग्रसित विदेशी अस्पताल से छुट्टी मृत्यु
दिल्ली 7 0 2 1
हरियाणा 0 14 0 0
केरल 23 0 3 0
राजस्थान 2 2 3 0
तेलंगाना 3 0 1 0
उत्तर प्रदेश 12 1 4 0
लद्दाख 4 0 0 0
तमिलनाडु 1 0 0 0
जम्मू-कश्मीर 3 0 0 0
पंजाब 1 0 0 0
कर्नाटक 6 0 0 1
महाराष्ट्र 32 0 0 0
आंध्र प्रदेश 1 0 0 0
ओडिशा 1 0 0 0
उत्तराखंड 1 0 0 0
कुल 97 17 13 2

स्रोत: स्वास्थ्य मंत्रालय

इस बीच कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर कदम उठाना शुरू कर दिए हैं और देश के ज्यादातर राज्यों ने 31 मार्च स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को  बंद करने का फैसला किया है। कुछ राज्यों में सिनेमा घर, जिम, पब वगैरह भी बंद कर दिए गए हैं। ज्यादातर राज्यों ने अपने यहां पर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। कर्नाटक ने तो कुछ समय के लिए शादी समारोह भी रोक दिए हैं। जनता को जागरूक करने के लिए राज्य और केंद्र सरकारों ने अभियान चलाया हुआ है। 

दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 1.72 लाख को पार कर चुका है जिसमें से 6600 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है, हालांकि 77000 से ज्यादा लोग रिकवर भी हो चुके हैं। चीन में सबसे अधिक 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और वहीं पर सबसे अधिक 3213 लोगों की मौत भी हुई है। इस वायरस ने चीन के बाहर सबसे ज्यादा तबाही इटली में मचाई है जहां पर 24747 लोग अबतक इसके शिकार हुए हैं और 1809 लोगों की जान जा चुकी है। 

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement