Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus Cases in India: भारत में एक ही दिन में बढ़ गए 23 मामले, आंकड़ा बढ़कर 137 पहुंचा

Coronavirus Cases in India: भारत में एक ही दिन में बढ़ गए 23 मामले, आंकड़ा बढ़कर 137 पहुंचा

सोमवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि देश में कोरोना वायरस के कुल 114 मामले हैं लेकिन मंगलवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस आंकड़े को बढ़ाकर 137 कर दिया है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 18, 2020 17:18 IST
Jammu: A worker sprays disinfectants inside a hospital as a...- India TV Hindi
Image Source : PTI Jammu: A worker sprays disinfectants inside a hospital as a measure to prevent the spread of coronavirus (COVID-19) pandemic, in Jammu, Tuesday, March 17, 2020

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंगलवार को ही देश में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं जिस वजह से देश में इस वायरस की गिरफ्त में आए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 137 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। सोमवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि देश में कोरोना वायरस के कुल 114 मामले हैं लेकिन मंगलवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस आंकड़े को बढ़ाकर 137 कर दिया है जिनमें 113 भारतीय हैं और बाकी 24 विदेशी हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के कुल 137 कोरोना वायरस मामलों में सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र की है, महाराष्ट्र में अबतक कुल 36 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, महाराष्ट्र का पुणे शहर इस वायरस की वजह से देशभर में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, महाराष्ट्र के 36 मामलों में 3 विदेशी नागरिक हैं और एक व्यक्ति की इस वायरस की वजह से मौत भी हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर 24 मामलों के साथ केरल हैं जिनमें 2 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। केरल के बाद हरियाणा और उत्तर प्रदेश का नंबर है, हरियाणा में 15 मामले हैं जिनमें 14 विदेशी नागरिक हैं जबकि उत्तर प्रदेश में अबतक 15 मामले सामने आए हैं जिनमें एक विदेशी नागरिक है। 

हालांकि देश में कोरोना वायरस के अभी तक जितने मामले सामने आए हैं उनमें 14 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, हालांकि इस वायरस की वजह से देश में अबतक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। 

17 मार्च तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामले

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कोरोना से ग्रसित भारतीय कोरोना से ग्रसित विदेशी ठीक हो चुके लोग मृत्यु
आंध्र प्रदेश 1 0 0 0
दिल्ली 8 0 2 1
हरियाणा 2 14 0 0
कर्नाटक 11 0 0 1
केरल 24 2 3 0
महाराष्ट्र 36 3 0 1
ओडिशा 1 0 0 0
पंजाब 1 0 0 0
राजस्थान 2 2 3 0
तमिलनाडू 1 0 0 0
तेलंगाना 3 2 1 0
जम्मू-कश्मीर 3 0 0 0
लद्दाख 6 0 0 0
उत्तर प्रदेश 14 1 5 0
उत्तराखंड 1 0 0 0
कुल 113 24 14 3

स्रोत: स्वास्थ्य मंत्रालय

दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 1.86 लाख को पार कर चुका है जिसमें से 7400 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है, हालांकि 80000 से ज्यादा लोग रिकवर भी हो चुके हैं। चीन में सबसे अधिक 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और वहीं पर सबसे अधिक 3226 लोगों की मौत भी हुई है। इस वायरस ने चीन के बाहर सबसे ज्यादा तबाही इटली में मचाई है जहां पर 24980 लोग अबतक इसकी गिरफ्त में आए हैं और 2158 लोगों की जान जा चुकी है। इटली के अलावा ईरान और स्पेन में भी यह वायरस विकराल रूप धारण कर चुका है। 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement