Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री मोदी की अहम मीटिंग, कोरोना के हालात की लेंगे जानकारी

थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री मोदी की अहम मीटिंग, कोरोना के हालात की लेंगे जानकारी

देश के बड़े शहरों में कोरोना मीटर आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना पर मीटिंग करेंगे और देश के हालात की जानकारी लेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 19, 2021 11:35 IST
थोड़ी देर बाद...
Image Source : PTI थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री मोदी की मीटिंग, कोरोना के हालात की लेंगे जानकारी

नई दिल्ली: देश के बड़े शहरों में कोरोना मीटर आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस पर मीटिंग करेंगे और देश के हालात की जानकारी लेंगे। अब से थोड़ी देर बाद 11.30 बजे ये मीटिंग होने वाली है। आपको बता दें कि देशभर में हाहाकार मचा रही कोरोना की दूसरी लहर और भी प्रचंड होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में कम टेस्टिंग के बाद भी कोरोना संक्रमण के करीब 2 लाख 74 हजार मामले सामने आए हैं और 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 73 हजार 810 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 1619 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इस समय अवधि में 1 लाख 44 हजार 178 मरीज कोरोना बीमारी को मात देने में भी सफल रहे हैं।

शनिवार को कोविड-19 के 15 लाख 66 हजार 394 टेस्ट किए गए थे, जबकि रविवार को शनिवार के मुकाबले टेस्टों की संख्या कम रही। रविवार को 13 लाख 56 हजार 133 टेस्ट किए गए फिर भी शनिवार के मुकाबले ज्यादा मामले सामने आए शनिवार को कोविड19 के 2 लाख 61 हजार 500 नए मरीज मिले थे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में अबतक सामने आ चुके है कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 50 लाख 61 हजार 919 हो चुकी है।  इनमें से 1 करोड़ 29 लाख 53 हजार 821 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 1 लाख 78 हजार 769 की मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के 19 लाख 29 हजार 329 एक्टिव मामले है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement