Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona: भारत में अबतक सामने आए 2 करोड़ मामले, लगातार दूसरे दिन 3 लाख से ज्यादा हुए ठीक

Corona: भारत में अबतक सामने आए 2 करोड़ मामले, लगातार दूसरे दिन 3 लाख से ज्यादा हुए ठीक

। देश में पिछले 24 घंटों में जहां एकबार फिर से 3.5 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं वहीं दूसरी तरफ लगातार दूसरे दिन 3 लाख ये ज्यादा मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 04, 2021 9:53 IST
Coronavirus cases in India crosses 2 crore mark today Corona: भारत में अबतक सामने आए 2 करोड़ मामले,
Image Source : PTI Corona: भारत में अबतक सामने आए 2 करोड़ मामले, लगातार दूसरे दिन 3 लाख से ज्यादा हुए ठीक

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपनी प्रचंड रफ्तार में अभी भी जारी है। अब देश के कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंच चुका है लेकिन सुकून की बात ये है कि कोरोना के मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी अब बढ़ने लगा है। देश में पिछले चौबिस घंटों में जहां एकबार फिर से 3.5 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं वहीं दूसरी तरफ लगातार दूसरे दिन 3 लाख ये ज्यादा मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 57 हजार 229 मरीज मिले हैं जबकि इस समय अवधि में 3449 मरीजों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 3 लाख 20 हजार 289 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कल भी कोरोना को मात देने वालों की संख्या 3 लाख से ज्यादा थी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नए आंकड़े जारी किए जाने के बाद, अबतक देश में सामने आए कोरोना के कुल 2 करोड़ 2 लाख 82 हजार 833  मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1 करोड़ 66 लाख 13 हजार 292 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 2 लाख 22 हजार 408 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में एक्टिव मामलों की संख्या 34 लाख 47 हजार 133 है। बात अगर वैक्सीनेशन की करें तो देश में अबतक कोविड-19 टीके की 15 करोड़ 89 लाख 32 हजार 921 डोज लगाई जा चुकी हैं।

महाराष्ट्र में 30 दिन में पहली बार कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 50,000 से कम

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48,621 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 47,71,022 तक पहुंच गई। महाराष्ट्र में पिछले 30 दिन की अवधि में सोमवार को पहली बार एक ही दिन में नए मामलों की संख्या 50,000 के आंकड़े से कम दर्ज की गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 567 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 70,851 हो गई। महाराष्ट्र में अप्रैल में अधिकतर दिनों में संक्रमण के नए मामलों की संख्या करीब 60,000 के आसपास दर्ज की गई थी। संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने पांच अप्रैल से लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू की थीं, जिन्हें बाद में 15 मई तक विस्तार दिया गया है।

विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में सोमवार को 2,11,668 नमूनों की जांच के साथ ही अब तक 2,78,64,426 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसके मुताबिक, सोमवार को 59,500 लोग संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 40,41,148 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में उबरने की दर 84.7 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसदी है। इस बीच, मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,624 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,58,621 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मुंबई में कोविड-19 के 78 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 13,372 हो गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement