Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना से 'हाहाकार' जारी, मिले 3.5 लाख नए मरीज, 2767 की मौत, एक्टिव मामले- 27 लाख के करीब

कोरोना से 'हाहाकार' जारी, मिले 3.5 लाख नए मरीज, 2767 की मौत, एक्टिव मामले- 27 लाख के करीब

मंत्रालय द्वारा नए आंकड़े जारी किए जाने के बाद अब देश में पिछले साल से अबतक सामने आए कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ 69 लाख 60 हजार 172 हो गई है। कुल मामलों में से 1 करोड़ 40 लाख 85 हजार 110 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 1 लाख 92 हजार 311 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 26 लाख 82 हजार 751 है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 25, 2021 11:19 IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना की प्रंचड लहर से 'हाहाकार' मचा हुआ है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के साढ़े तीन लाख नए मरीज सामने आए हैं जबकि 2767 मरीजों की डेथ हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 49 हजार 691 नए मामले सामने आए हैं। इस समय अवधि में 2 लाख 17 हजार 113 मरीज कोरोना बीमारी को मात देने में भी सफल रहे हैं।

 मंत्रालय द्वारा नए आंकड़े जारी किए जाने के बाद अब देश में पिछले साल से अबतक सामने आए कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ 69 लाख 60 हजार 172 हो गई है। कुल मामलों में से 1 करोड़ 40 लाख 85 हजार 110 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 1 लाख 92 हजार 311 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 26 लाख 82 हजार 751 है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 25 अप्रैल तक 27,79,18,810 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 17,19,588 नमूनों की जांच शनिवार को की गई। एक दिन में जिन 2,767 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 676 की महाराष्ट्र, 357 की दिल्ली, 222 की उत्तर प्रदेश, 218 की छत्तीसगढ़, 208 की कर्नाटक, 152 की गुजरात, 110 की झारखंड और 104 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में हुई। देश में इस महामारी से अब तक कुल 1,92,311 लोगों की मौत हुई है।

इनमें से 63,928 लोगों की महाराष्ट्र, 14,283 की कर्नाटक, 13,475 की तमिलनाडु, 13,898 की दिल्ली, 10,959 की उत्तर प्रदेश, 10,884 की पश्चिम बंगाल, 8,356 की पंजाब और 7,616 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।’’

दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 357 संक्रमितों की मौत

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच रही है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी 93,080 उपचाराधीन मामले हैं। दिल्ली शहर में पिछले 24 घंटे में 22,695 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 223 मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में शनिवार को सर्वाधिक 223 मौत हो गई जबकि 38,055 और लोग संक्रमित पाए गए। इस बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए बनाई गई टीम-11 के अधिकारियों को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किया है। कोविड अस्पतालों में बेड उपलब्ध न होने की शिकायत बढ़ रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा है कि सभी कोविड-19 अस्पतालों में रिक्त बेड का ब्यौरा दो बार सार्वजनिक किया जाए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस के विरूद्ध लड़ाई में हमारी तैयारी 10 कदम आगे की होनी चाहिए, तभी हम इस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement