अहमदाबाद। गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 22 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 538 पर पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 2 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 26 पर पहुंच गई है। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित लोग अहमदाबाद में हैं। यहां पर 285 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि नये मामलों में से 13 अहमदबाद से, पांच सूरत से, दो बनासकांठा से और एक-एक मामला आणंद और वडोदरा से सामने आया है। उन्होंने कहा कि इसी के साथ अहमदाबाद में संक्रमितों की संख्या 295 हो गई है जो राज्य में सर्वाधिक है। रवि ने बताया कि तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि अब भी संक्रमित 465 लोगों में से, 461 की स्थिति स्थिर बनी हुई है जबकि चार को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
देश में कोरोना के मामले बढ़कर 9152 हुए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है। इन मामलों में 308 केस ऐसे भी हैं जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है। हालांकि 857 मामलों में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हुआ है। पिछले 12 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में 700 से ज्यादा का इजाफा हुआ है, रविवार शाम तक देश में कुल 8447 कोरोना वायरस मामले थे।