अहमदाबाद: गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 380 नए मामले सामने आए और 28 मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में इस महामारी के कुल मामले 6,625 हो गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 396 हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि जिन 28 मरीजों की एक दिन में मौत हुई उनमें 25 अहमदाबाद के थे। अहमदाबाद से राज्य में बुधवार को सर्वाधिक 291 नए मामले सामने आए।
बुधवार को कोरोना वायरस महामारी के 119 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में अबतक 1,500 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में 4,729 लोग उपचाराधीन हैं, जिनमें से 26 मरीजों की हालत गंभीर है।