अहमदाबाद: गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 1,020 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 51,485 हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने कहा कि 28 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,229 हो गई।
विभाग ने कहा कि दिन में 837 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 37,240 हो गई। उसने कहा कि राज्य में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या 12,016 है। इन मरीजों में से 78 की हालत नाजुक है। विभाग ने कहा कि राज्य में बुधवार को सामने आये कोविड-19 के 1,020 नए मामलों में से 196 मामले अहमदाबाद जिले में सामने आए। इससे जिले में इसके कुल मामले बढ़कर 24,963 हो गए।
विभाग ने कहा कि अहमदाबाद में तीन और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे जिले मृतक संख्या बढ़कर 1,560 हो गई। विभाग ने कहा कि दिन में 212 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे जिले में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 19,625 हो गई। विभाग ने कहा कि कोविड-19 के 196 नए मामलों में से 181 मामले अहमदाबाद शहर से और बाकी 15 जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आये। तीनों मरीजों की मौत शहर में हुई।