Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुजरात में Coronavirus के मामले 25000 के पार, अब तक 1561 मरीजों की मौत

गुजरात में Coronavirus के मामले 25000 के पार, अब तक 1561 मरीजों की मौत

गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 520 नए मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 25,148 हो गई है।

Reported by: Bhasha
Updated : June 18, 2020 0:00 IST
Coronavirus Cases in Gujarat
Image Source : FILE PHOTO Coronavirus Cases in Gujarat

अहमदाबाद: गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 520 नए मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 25,148 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार कोविड-19 से 27 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में अब तक कुल 1,561, लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। जिन 27 नए मरीजों मौत हुई है उनमें 22 अहमदाबाद से थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 6,149 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 69 लोगों को जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया है।

विभाग के अनुसार उपचार के बाद गत 24 घंटे में 348 मरीजों को स्वस्थ हो जाने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में 17,438 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुजरात में नए मरीजों में अकेले अहमदाबाद में 330 नये मरीज सामने आए और जिले में कोरोना वायरस के मामले 17,629 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अहमदाबाद में कोविड-19 के 22 और मरीजों की मौत होने साथ ही अहमदाबाद जिले में अब तक 1253 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। इस जिले में बुधवार को 223 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ ही जिले में अब तक 12280 ठीक हो चुके हैं। बुधवार को जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें दो वड़ोदरा से, आणंद, भरूच और गांधीनगर से एक एक मरीज थे। राज्य में बुधवार को 33 में से 26 जिलों में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए। विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 3,03,671 नमूनों का परीक्षण हुआ है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement