मुंबई: मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस के 14 नए मरीज सामने आने से बुधवार को कुल संख्या बढ़कर 2,282 हो गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि नागरिक निकाय ने उस क्षेत्र में कोविड-19 से हुई मौतों की संख्या का खुलासा नहीं किया। धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती कहा जाता है।
बीएमसी ने पिछले कुछ दिनों में धारावी में हुई मौतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। रविवार तक क्षेत्र में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 82 थी। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना वायरस के 535 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं ठीक हो जाने के बाद 1,618 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
करीब 2.5 वर्ग किलोमीटर में फैले धारावी की आबादी करीब 6.5 लाख है। निकटवर्ती दादर और माहिम क्षेत्रों में बुधवार को कोरोना वायरस के क्रमश: 21 और 19 नए मामले सामने आए।