नई दिल्ली: बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1300 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 41 सौ के पार हो गई है। दिल्ली में फिलहाल कुल एक्टिव रोगियों में से आधे से ज्यादा कोरोना रोगी अपने-अपने घरों में ही होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना की जांच के लिए बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में केवल 5702 आरटी पीसीआर टेस्ट किए गए हैं। जुलाई माह की शुरूआत में 1 जुलाई को दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए लगभग 11,000 आरटी पीसीआर और करीब 10,000 एंटीजेंट टेस्ट किए गए थे। दिल्ली में एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 18,085 एंटीजन टेस्ट किए गए।
रविवार को दिल्ली सरकार ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा, "बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1300 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 1225 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 13 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई। दिल्ली में अब तक 4,111 व्यक्ति कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कुल 1,45,427 व्यक्तियों को कोरोना हुआ, इनमें से 1,30,587 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल 10,729 एक्टिव कोरोना रोगी है। इनमें से 5462 कोरोना रोगियों का उपचार उनके घरों पर ही चल रहा है।"
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है। दिल्ली में सभी पैरामीटर्स अच्छे हो रहे हैं। पॉजिटिविटी औसत और मौतें भी कम हो रही है। अंबेडकर अस्पताल में शुरू कोविड समर्पित 200 बेड दिल्ली की स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने करने में बहुत बड़ा कदम है।"
दिल्ली के अस्पतालों में 13,527 बेड, कोरोना रोगियों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। इनमें से 3084 बेड उपयोग में है जबकि 10,443 बेड विभिन्न अस्पतालों में रिक्त पड़े हैं।