Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार में Covid-19 संक्रमितों की संख्या 11,111 हुई, मृतक संख्या 84 पहुंची

बिहार में Covid-19 संक्रमितों की संख्या 11,111 हुई, मृतक संख्या 84 पहुंची

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के छह नए मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या 84 हो गई है, वहीं संक्रमण के 197 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,111 हो गई है।

Reported by: Bhasha
Published on: July 04, 2020 16:49 IST
बिहार में Covid-19...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बिहार में Covid-19 संक्रमितों की संख्या 11,111 हुई, मृतक संख्या 84 पहुंची

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के छह नए मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या 84 हो गई है, वहीं संक्रमण के 197 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,111 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी। राज्य में इस समय कोरोना वायरस के 2,816 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 8,211 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।

शुक्रवार देर रात को जारी बुलेटिन के अनुसार, ‘‘बिहार में कोविड-19 के 197 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 11,111 हो गई है।’’ इसमें बताया गया है कि इस महामारी से छह और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 84 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।

राज्य के सभी 38 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के मुताबिक सबसे अधिक संक्रमण के मामले पटना (1016), भागलपुर (552), मधुबनी (490), बेगूसराय (476), सिवान (467), मुजफ्फरपुर (398), मुंगेर (377), समस्तीपुर (365), रोहतास (362) और कटिहार (350) जिलों में हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 के लिए कुल दो लाख 43 हजार 167 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement