Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार में कोरोनाग्रस्त लोगों की संख्या 10 हजार के पार, अब तक 73 मौते

बिहार में कोरोनाग्रस्त लोगों की संख्या 10 हजार के पार, अब तक 73 मौते

बिहार में कोरोना का संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि बुधवार को संक्रमितों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 10,205 तक जा पहुंची।

Reported by: IANS
Published : July 01, 2020 23:03 IST
बिहार में...
Image Source : INDIA TV बिहार में कोरोनाग्रस्त लोगों की संख्या 10 हजार के पार, अब तक 73 मौते

पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि बुधवार को संक्रमितों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 10,205 तक जा पहुंची। पिछले 24 घंटों के दौरान पांच संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे वायरस के कारण मौतों का आंकड़ा 73 हो गई। राहत की बात यह कि राज्य में अब तक 7,811 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कोरोना से पिछले 24 घंटों में 267 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 7,811 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 77.52 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 59.43 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा, "पिछले 24 घंटों में 7,799 नमूनों की जांच की गई है। बिहार में अब तक 2,28,689 नमूनों की जांच की गई है। वर्तमान में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 2,191 है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की मृत्युदर 0.72 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 2.97 प्रतिशत है।"

बिहार में कोरोना संक्रमण से मौत के पांच नए मामले सामने आए हैं। सिंह ने बताया कि ये सभी कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 73 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

सचिव ने मीडियाकर्मियों से भी लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा, "हमलोग तो प्रचार माध्यमों के द्वारा लोगों को जागरूक कर ही रहे हैं, आपलोग भी अपने माध्यम से सभी को यह बताएं कि मास्क पहने बिना घर से बाहर न निकलें। मास्क के प्रयोग पर सरकार का विशेष जोर है। लोग अनावश्यक बाहर न निकलें और कहीं पर भीड़ न लगाएं।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement