Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आंध्र प्रदेश में Coronavirus के 657 नए मामले, कुल संख्या 15,252 हुई

आंध्र प्रदेश में Coronavirus के 657 नए मामले, कुल संख्या 15,252 हुई

आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 657 नए मामले सामने आने के साथ ही इस बीमारी से प्रभावित लोगों की कुल संख्या 15,252 हो गई।

Reported by: Bhasha
Published : July 01, 2020 17:01 IST
आंध्र प्रदेश में Coronavirus...
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE आंध्र प्रदेश में Coronavirus के 657 नए मामले, कुल संख्या 15,252 हुई

अमरावती: आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 657 नए मामले सामने आने के साथ ही इस बीमारी से प्रभावित लोगों की कुल संख्या 15,252 हो गई। राज्य के अद्यतन स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटों में कोविड-19 के छह और मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या राज्य में 193 हो गई।

कुरनूल और कृष्णा जिलों में तीन तीन मरीजों की जान गई है। अब इन जिलों में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या क्रमश: 68 और 66 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 342 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिला कर राज्य में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 6,988 हो गई है। फिलहाल 8,071 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement