अमरावती: आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 182 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 5,429 हो गई। संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के साथ ही राज्य में संक्रमणमुक्त होने की घटती दर भी चिंता का कारण बनी हुई है। राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दो जून तक राज्य में संक्रमणमुक्त होने की दर 63.49 थी जो 11 जून को घटकर 53.67 हो गई है।
वहीं, इस अवधि में संक्रमण के नए मामलों की संख्या में 1.06 प्रतिशत की वृ्द्धि हुई है। संक्रमण के कुल मामलों में 4,261 स्थानीय लोग, अन्य राज्यों से आए 971 लोग और विदेश से वापस आए 197 लोग शामिल हैं। बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 99 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 2,968 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 2,381 मरीजों का उपचार चल रहा है।