आंध्र प्रदेश में कोरोना संकट धीरे धीरे गहराता जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 56 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 1800 के पार पहुंच गया है। इस तटीय राज्य में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि आंध्र प्रदेश में आज कोरोना संकट के बीच एक दुखद हादसा घट गया। राज्य के विशाखपट्टनम में दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी के एक पॉलिमर प्लांट में गैस रिसाव हो गया। जिसमें अभी तक 8 लोगों की मौत होने की खबर है।
कोरोना संकट की बात करें तो राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 1833 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में 56 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके साथ ही राज्य में मौैत का आंकड़ा बढ़कर 38 हो गया है। दूसरी ओर राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बीते एक दिन में 51 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 780 लोग स्वास्थ हो चुके हैं।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में 7 मई गुरुवार सुबह तक कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 52952 हो गए हैं। यह जानलेवा वायरस देश में अबतक कुल 1783 लोगों की जान ले चुका है। हालांकि कुल 52952 मामलों में 15266 लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 35902 हो गए हैं।