Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आंध्र में Coronavirus के 1 हजार नए मामले, कुल संख्या 8.63 लाख

आंध्र में Coronavirus के 1 हजार नए मामले, कुल संख्या 8.63 लाख

आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोराना के 1,085 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8.63 लाख हो गई।

Reported by: IANS
Published : November 25, 2020 6:56 IST
आंध्र में Coronavirus के 1 हजार...
Image Source : PTI आंध्र में Coronavirus के 1 हजार नए मामले, कुल संख्या 8.63 लाख

अमरावती: आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोराना के 1,085 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8.63 लाख हो गई। 1,447 से अधिक मरीज डिस्चार्ज किए गए। कृष्णा जिले में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 224 संक्रमण हुए, उसके बाद चित्तूर (142), गुंटूर (126), पूर्वी गोदावरी (116), विशाखापत्तनम (86), कडप्पा (57), नेल्लोर (50), प्रकाशम (42), विजयनगरम (37), कुरनूल (31), श्रीकाकुलम (26) और अनंतपुर (10)। पूर्वी गोदावरी में सबसे अधिक मामले 1.21 लाख हैं।

इस बीच, और आठ लोगों ने मंगलवार को वायरस का शिकार होकर दम तोड़ दिया, जिसके साथ राज्य में कोविड से मौतों की कुल संख्या 6,956 हो गई। चित्तूर जिले में सबसे अधिक 823 मौतें हुई हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement