Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बीते एक हफ्ते में कैसे बढ़ा देश का 'कोरोना मीटर', देखिए ये डराने वाले आंकड़े

बीते एक हफ्ते में कैसे बढ़ा देश का 'कोरोना मीटर', देखिए ये डराने वाले आंकड़े

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है लेकिन इन आंकड़ों की आड़ में नए मिलने वाले संक्रमण के मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 01, 2020 12:41 IST
बीते एक हफ्ते में कैसे...- India TV Hindi
बीते एक हफ्ते में कैसे बढ़ा देश का 'कोरोना मीटर', देखिए ये डराने वाले आंकड़े

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है लेकिन इन आंकड़ों की आड़ में नए मिलने वाले संक्रमण के मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। 30 जून को देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या में 18522 की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही 30 जून को संक्रमण के कुल मामले 566840 हो गए थे।

बीते एक हफ्ते में कैसे बढ़ा देश का 'कोरोना मीटर'

पैमाने/तारीख 25 जून 26 जून 27 जून 28 जून 29 जून 30 जून 1 जुलाई
कुल मरीज 473105 490401 508953 528859 548318 566840 585493
नए मरीज 16922 17296 18552 19906 19459 18522 18653
कुल मौतें 14894 15301 15685 16095 16475 16893 17400
नई मौतें 418 407 384 410 380 418 507
कुल रिकवरी 271696 285636 295880 306000 321722 334821 347978
नई रिकवरी 13012 13940 10244 13832 12010 13099 13157

(यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के हैं)

इस तालिका पर अगर गौर से नजर डाली जाए तो पता चलेगा कि 25 जून के हफ्ता बाद 1 जुलाई तक देश में कोरोना वायरस के कुल 1,12,388 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2506 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। हालांकि, बीते एक हफ्ते में 76,282 कोरोना वायरस के मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल, देश में कोरोना वायरस के कुल 2,20,114 एक्टिव केस हैं।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कुल 1.05 करोड़ कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं और 5.13 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 57.95 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 27.21 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.30 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 14.08 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 59 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 6.47 लाख केस सामने आ चुके हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement