Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus पर दो अच्छी खबरें, केस दोगुने होने और ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़ी

Coronavirus पर दो अच्छी खबरें, केस दोगुने होने और ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़ी

इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले अभी बढ़ते ही जा रहे हैं। लेकिन, इसके बावजूद भी कोरोना वायरस से जुड़ी दो अच्छी खबरें भी सामने आई हैं।

Written by: India TV Tech Desk
Updated : April 30, 2020 18:41 IST
कोरोना वायरस से जुड़ी अच्छी खबरें
Image Source : PTI Coronavirus पर दो अच्छी खबरें, केस दोगुने होने और ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़ी

नई दिल्ली: इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले अभी बढ़ते ही जा रहे हैं। लेकिन, इसके बावजूद भी कोरोना वायरस से जुड़ी दो अच्छी खबरें भी सामने आई हैं। पहली है कि देश में कोविड-19 के मामले दोगुने होने की दर अब 11 दिन हो गई है जबकि लॉकडाउन शुरू होने से पहले यह दर 3.4 दिन थी। इसका मतलब है कि लॉकडाउन लागू करने से पहले कोरोना के केस 3.4 दिन में दोगुने हो रहे थे लेकिन अब यह 11 दिन में दोगुने हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और पंजाब में मामलों की संख्या दोगुनी होने की दर 11-20 दिन है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक, लद्दाख, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल में मामलों की संख्या 20 से 40 दिन में दोगुनी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1823 नए कोरोना मामले सामने आए, जिसके साथ ही कुल मामले 33610 हो गए।

इसके अलावा दूसरी अच्छी खबर यह है कि देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की दर पहले के मुकाबले करीब दोगुनी हो गई है। पिछले 14 दिन में यह 13.06 प्रतिशत से बढ़कर 25 फीसदी से ज्यादा हो गई है। लव अग्रवाल ने यह जानकारी भी प्रेस ब्रीफिंग में ही दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से रोगियों के उबरने की दर भी सुधरी है और पिछले 14 दिन में यह 13.06 प्रतिशत से 25 फीसदी से अधिक हो गयी है। उन्होंने बताया, ‘‘8,324 रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं जो रोगियों के कुल मामलों का 25.19 प्रतिशत है।’’ 

वहीं, संक्रमण से मृत्यु के मामलों की दर 3.2 प्रतिशत है। अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है जहां मृतकों में 65 प्रतिशत पुरुष और 35 फीसद महिलाएं हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर हम आयु के आधार पर संख्या को विभाजित करें तो मौत के 14 प्रतिशत मामले 45 साल की आयु से कम के हैं, 34.8 प्रतिशत मामले 45-60 साल की आयुवर्ग के रोगियों के हैं और 51.2 प्रतिशत मृत्यु के मामले 60 साल से अधिक आयु के लोगों के हैं।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement