पटना: बिहार में एक और पॉजिटिव मामला सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है। जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस का नया मरीज पटना में मिला है। मरीज 32 साल की महिला है जो खाजपुरा मोहल्ले की रहनेवाली है। संक्रमित महिला को पटना स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है जिससे वायरस के फैलाव को रोका जा सके।
इससे पहले शुक्रवार को राज्य में दो नया मामला सामने आया था। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए रोगियों में से एक व्यक्ति (17 साल) नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ का और दूसरा व्यक्ति बेगूसराय (42 वर्ष) का है। इनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार देर रात आई। उन्होंने कहा कि दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।
गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी । बिहार में कोरोना संक्रमण के सिवान में अब तक सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर में 17, बेगुसराय नौ, नालंदा में सात, पटना में सात, गया में पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन—तीन, बक्सर में दो, सारण, लखीसराय, भागलपुर एवं वैशाली में एक-एक मामला सामने आया है।
ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में आने से अब तक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है । वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज के संपर्क में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी । कतर से लौटे मरीज की 21 मार्च को पटना स्थित एम्स में मौत हो गयी थी। (इनपुट-भाषा)