Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली के 97 मामलों में से 24 मरकज़ निजामुद्दीन के, अभी समुदाय स्तर पर नहीं पहुंचा संक्रमण: केजरीवाल

दिल्ली के 97 मामलों में से 24 मरकज़ निजामुद्दीन के, अभी समुदाय स्तर पर नहीं पहुंचा संक्रमण: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए उपराज्यपाल को लिखा है, मुझे पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही आदेश देंगे। अगर किसी अधिकारी की ओर से कोई लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 31, 2020 18:04 IST
Kejriwal
Image Source : INDIA TV Delhi CM Arvind Kejriwal

नई दिल्ली. दिल्ली में लॉकडाउन के अलावा निजामुद्दीन में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर मीडिया से बात की उन्होंने कहा कि दिल्ली में 97 मामलों में से 24 मामले मरकज़, निजामुद्दीन के हैं। 41 ने विदेश यात्रा की है और 22 विदेशी यात्रियों के परिवार के सदस्य हैं। 10 मामलों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि अभी कोई स्थानीय सामुदायिक प्रसार का मामला सामने नहीं आया है। 

उन्होने आगे कहा कि निजामुद्दीन मरकज में धार्मिक आयोजन में शामिल हुए 1,548 लोगों को वहां से हटा दिया गया है। जिन लोगों ने आयोजन में भाग लिया था उनमें से 441 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि 1,107 लोग पृथक केन्द्र में रखे गए हैं। दिल्ली सरकार ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए उपराज्यपाल को लिखा है, मुझे पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही आदेश देंगे। अगर किसी अधिकारी की ओर से कोई लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement