नई दिल्ली. दिल्ली में लॉकडाउन के अलावा निजामुद्दीन में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर मीडिया से बात की उन्होंने कहा कि दिल्ली में 97 मामलों में से 24 मामले मरकज़, निजामुद्दीन के हैं। 41 ने विदेश यात्रा की है और 22 विदेशी यात्रियों के परिवार के सदस्य हैं। 10 मामलों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि अभी कोई स्थानीय सामुदायिक प्रसार का मामला सामने नहीं आया है।
उन्होने आगे कहा कि निजामुद्दीन मरकज में धार्मिक आयोजन में शामिल हुए 1,548 लोगों को वहां से हटा दिया गया है। जिन लोगों ने आयोजन में भाग लिया था उनमें से 441 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि 1,107 लोग पृथक केन्द्र में रखे गए हैं। दिल्ली सरकार ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए उपराज्यपाल को लिखा है, मुझे पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही आदेश देंगे। अगर किसी अधिकारी की ओर से कोई लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।