Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 37 नए मामले आए सामने, कुल संख्‍या हुई 232

अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 37 नए मामले आए सामने, कुल संख्‍या हुई 232

राज्य में 160 लोगों का इलाज चल रहा है और 71 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: July 03, 2020 14:38 IST
Coronavirus, Arunachal reports highest single-day spike- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE Coronavirus, Arunachal reports highest single-day spike

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 37 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 232 हो गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में एनडीआरएफ का भी एक कर्मी है।

निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने कहा कि नए मामलों में से 34 राज्य की राजधानी से सामने आए हैं, जबकि दो चंगलांग और एक नामसाई जिले से सामने आया है। उन्होंने बताया कि सभी मामले पृथक केंद्र से सामने आए हैं और सभी में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।

जाम्पा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी ने हाल ही में कहीं की यात्रा नहीं की लेकिन वह इसी बल के तीन अन्य संक्रमित कर्मियों के संपर्क में आ गए थे इसलिए पृथक केंद्र में थे। उन्होंने बताया कि नए मरीजों में से 36 असम, बिहार, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, केरल, चंडीगढ़, तमिलनाडु और कर्नाटक से लौटे हैं।

अधिकारी ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को कोविड उपचार केंद्र भेज दिया गया है। राज्य में 160 लोगों का इलाज चल रहा है और 71 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। राज्य की राजधानी सबसे प्रभावित इलाका है, जहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 75 मामले सामने आ चुके हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement